एक निराशा अवसाद के माहौल से युवा वर्ग गुजर रहा है और यह उसे आत्मघाती बना रहा है ,जरा सी बात पर युवा जान दे रहे है देशभर से ऐसी घटनायें प्रकाश मे आ रही है आज उत्तराखंड के नैनीताल( Nainital ) भीमताल( Bhimtal ) आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौकुचियाताल ( Naukuchia Taal ) में ग्राफिर एरा के होनहार छात्र विभव शर्मा ( Vibhav Sharma ) ने अपने पिता की लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर का खुदकुशी कर ली है।
नौकुचियाताल ( Naukuchia Taal )में शुक्रवार तड़के भीमताल ग्राफिक एरा के बीकॉम ऑनर्स के छात्र विभव शर्मा ( Vibhav Sharma )ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। गोली की आवाज सुन कमरे में पहुंचे परिजन खून से लथपथ छात्र को लेकर सीएचसी भीमताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।पिता विवेक शर्मा माँ विभा का को बुरा हाल है वह समझ नहीं पा रहे कि उनके होनहार बेटे ने यह कदम कैसे उठा लिया ।
विभव शर्मा ( Vibhav Sharma )आखिरी बार 12 सितंबर को अपने एफबी पर एक वीडियो शेयर की थी। आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर साझा की गई इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि विभव ट्रोलिंग या किसी हेट कमेंट के कारण पिछले कई दिनों से परेशान था। ट्रोलिंग और साइबर बुलिंग पर बनी वीडियो विभव की भी बेचैनी को जाहिर कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे नौकुचियाताल ( Naukuchia Taal ) में गेस्ट हाउस संचालक विवेक शर्मा के बेटे विभव शर्मा (22) ( Vibhav Sharma ) ने घर में रखी पिता की लाइसेंसी पिस्टल को मुंह से सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुन परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। इसके बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी भीमताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है।एसओ ने बताया कि वैभव के मोबाइल को खंगालने पर व्हाट्सएप में एक मैसेज मिला। इसमें उसने लिखा है समझ नहीं आ रहा है कि दिल को गोली मारूं या दिमाग को। इसके बाद उसने फिर लिखा तय कर लिया है, दिमाग को ही गोली मारता हूं। इसके बाद उसके मोबाइल में कोई संदेश नहीं मिला। विवेक शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मैनपुरी ( Mainpuri ) जिले के प्रतिष्ठत परिवार से है।