उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ ( Pratapgarh ) जिले में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी सदस्य पद के दो प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प गोलीबारी में एक व्यक्ति की मारा गया जबकि एक उम्मीदवार समेत दो लोग घायल हुए है ।पंचायत चुनाव के लिए प्रतापगढ़ जिले में 19 अप्रैल, सोमवार को मतदान होना है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के नौतरवा सिंधौर निवासी वकील उर्फ मुंडा की पत्नी हसीना बेगम क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। इसी क्षेत्र से पांती निवासी ऐनुल हसन भी बीडीसी सदस्य के चुनाव मैदान में है। शनिवार को दोनों प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद जुलूस निकाला। दोनों पक्ष शमशाद के घर पास आमने-सामने आ गए। प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में उनके बीच मारपीट होने लगी। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों ओर से फायरिंग होने लगी।
इसी बीच हसीना बेगम पक्ष के वहीद उर्फ कंडा (40) के कंधे व सीने में गोली लग गई। जबकि प्रत्याशी ऐनुल हसन के पैर में गोली लगी और नसीम (40) को भी मारपीट में गंभीर चोटें आईं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन करीब जाने का साहस नहीं कर सके। लहूलुहान वहीद को परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली लगने से घायल ऐनुलहसन व नसीम को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। वहां से दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रतापगढ़ ( Pratapgarh ) के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम फूलपुर सिंधौर में दो पक्षों के बीच विवाद/फायरिंग की घटना में हुई एक युवक की मृत्यु में की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, प्रतापगढ़ द्वारा दी गई बाईट। @Uppolice @adgzoneagra @igrangealld @akashtomarips pic.twitter.com/kuS44QrZoh
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) April 17, 2021