उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) के हजरतगंज इलाके में केनरा बैंक(Canara Bank)बिल्डिंग में आग लग गई है। सोमवार की शाम को बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए शीशे तोड़कर किसी तरह से सीढ़ियों से बाहर निकले। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर बचाव में लग गईं।
लखनऊ में हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक ( Canara Bank )सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सोमवार शाम आग लग गई। फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया। इस दौरान दफ्तरों में काम करने वाले करीब 30 कर्मचारी भीतर फंस गए।
आग लगने का एक वीडियो जिसमें , केनरा बैंक ( Canara Bank )के कर्मचारियों को खिड़की के माध्यम से कार्यालय से भागते और अग्निशमन अधिकारियों द्वारा बचाव का इंतजार करते हुए इमारत के किनारे पर चलते देखा जा सकता है।
बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक ( Canara Bank )का दफ्तर है। पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर है। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे हाउसिंग लोन के दफ्तर में आग लग गई। जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग फैल गई। उससे सटे रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी जलने लगा। दफ्तरों के भीतर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। इस दौरान भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़-तोड़कर छज्जे पर आने लगे। वक्त रहते ये भी एक एक कर बाहर आ गए। उससे सटी बिल्डिंग के छज्जे पर गए। वहां से लोगों ने सीढि़यां लगाकर उनको उतार लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि किसी तरह सकी जनहानि नहीं हुई है। पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। बाकी जांच की जा रही है।

बिल्डिंग से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है। एनओसी है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire breaks out at a bank in Hazratganj area of Lucknow. Employees of the bank seen getting out of the building through windows. Fire fighting operations are underway. pic.twitter.com/0z5K4twcHE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023
Lucknow…
केनरा बैक हजरतगंज शाखा में लगी आग. शीशा तोड़ निकले कर्मचारी. लखनऊ के हजरतगंज स्थित केनरा बैंक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लगी भीषण आग… pic.twitter.com/2wVGlfWuCN
— NationalJanmat (@NationalJanmat) November 20, 2023