केरल( Kerala ) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आरोप लगाया कि वह एसएफआई कार्यकर्ताओं को अपने खिलाफ हमला करने के लिए भेज रहे हैं। यह घटना एक आधिकारिक समारोह के बाद हुई, जहां एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के काफिले को रोक दिया। खान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री द्वारा अपना सुरक्षाकर्मियों के साथ निर्देशित किया गया है, जो उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए आए थे।
केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान(Governor Arif Mohammad Khan) ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे साजिश रच रहे हैं और लोगों को भेज रहे हैं। आरिफ मोहम्मद ने पुलिस पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।
दरअसल, सोमवार को आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए निकले थे। एयरपोर्ट के रास्ते में ही उनके काफिले पर हमला हुआ। इस हमले का आरोप सत्ताधारी CPI(M) के स्टूडेंट विंग एसएफआई पर लगाया गया था। इसी हमले को लेकर गवर्नर ने कहा कि आज राजधानी की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान(Governor Arif Mohammad Khan) ने सोमवार शाम को बताया, ‘जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आए। उन्होंने दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। मैं नीचे उतर गया। क्या पुलिस ऐसे किसी को मुख्यमंत्री की कार के पास आने देती?’
‘पुलिस को सब पहले से पता था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो वे सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए। राज्य में संविधान खत्म हो रहा है। हम संविधान व्यवस्था का यूं ध्वस्त होने नहीं दे सकते हैं।’
आरिफ मोहम्मद बोले, ‘जब मैं गुंडों के सामने अपनी कार से उतरा, तो वे क्यों भाग गए? वे मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं? इसलिए क्योंकि मैं उनकी हरकतों के आगे झुक नहीं रहा हूं, इसलिए वे मुझे डराने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन मैं चीजों को हल्के में लेने वाला इंसान नहीं हूं।’