Sunday, May 19, 2024

Madhya Pradesh, News

Madhya Pradesh :मध्य प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले,7 जिलों के कलेक्टर बदले,ग्वालियर के कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर हटाए गए

12 IAS officers transferred in Madhya Pradesh, collectors of 6 districts changed

  (  ) में  डॉ. मोहन यादव  की सरकार  ने रविवार को  लोकसभा चुनाव के पहले फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य शासन ने 14 आईएएस अफसरों( IAS officers ) के तबादले कर दिए हैं। 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।

आईएएस अफसरों( IAS officers ) में  रतलाम कलेक्टर को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बनाया गया है। उनकी जगह राजेश बाथम को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया है। बाथम अभी अपर आयुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग पदस्थ हैं।

स्वरोचिष सोमवंशी को सीधी कलेक्टर बनाया गया है। सोमवंशी राज्यपाल के उपसचिव बनाए गए है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय को संचालक, कर्मचारी चयन मंडल बनाया गया है।

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को अपर सचिव राज्यपाल बनाया गया है। धरणेन्द्र कुमार जैन को उमरिया का कलेक्टर बनाया गया है। जैन अभी उप सचिव कार्मिक पदस्थ हैं।

राज्य सरकार ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि सीएम मोहन यादव रविवार को ग्वालियर दौरे पर थे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर चंबल के सभी बीजेपी उम्मीदवारों के साथ बैठक की थी। इन तबदलों को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

आईएएस अफसरों( IAS officers ) की तबादला सूची में  दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ओएसडी सह नियंत्रक खाद्य एवं औषधि बनाया गया है। नीमच की अपर कलेक्टर नेहा मीना को झाबुआ का कलेक्टर बनाया गया है। झाबुआ की कलेक्टर तन्वी हुड्डा को प्रबंध संचालक मप्र वित्त निगम, इंदौर पदर्थ किया गया है।

उमरिया कलेक्टर बुद्धेश वैद्य और विदिशा कलेक्टर बनाया गया है। उप सचिव, मुख्यमंत्री सुधीर कुमार कोचर अब दमोह जिले के कलेक्टर होंगे। भिंड जिला पंचायत के सीईओ मनोज कुमार सरियाम को अपर आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं बनाया गया है।

वहीं, ग्वालियर के मौजूदा एसपी राजेश सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल भेजा गया है। खरगौन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को ग्वालियर जिले का नया एसपी बनाया गया है।

मध्यप्रदेश शासन ने रविवार रात 2007 बैच के आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर कमिश्नर बनाया गया। दीपक सिंह इससे पहले ग्वालियर संभाग के कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे। इंदौर संभागायुक्त रहे 2006 की बैच के आईपीएस माल सिंह भयडि़या को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है।

आईपीएस दीपक सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके है। इसके अलावा वे लंबे समय तक आईडीए में सीईओ भी रहे है। आईपीएस सिंह संभागायुक्त पद के अलावा आयुक्त नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी।

इंदौर की एडीएम रही रुचिका चौहान को ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया है। बता दें कि इंदौर के संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम पिछले दिनों हरदा पटाखा फैक्ट्री मामले में उछला था। उनके द्वारा पटाखा फैक्ट्री मालिक को स्टे देने की बात सामने आई थी। तभी से ही उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels