Sunday, May 19, 2024

Accident, Jammu & Kashmir, News

Jammu & Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में टैक्सी गहरी खाई में गिरी ,10 लोगों की मौत

10 dead after cab falls into gorge on Jammu-Srinagar national highway near Ramban

   के रामबन (Ramban) जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक एसयूवी टैक्सी फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था। देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में एसयूवी 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।

शुक्रवार (29 मार्च) की सुबह यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस, SDRF और सिविल क्यूआरटी टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला है। रेस्क्यू जारी है।में बैटरी चश्मा में गुरुवार (28 मार्च) रात यात्री टैक्सी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।

रामबन (Ramban) में अधिकारियों ने बताया कि दस लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान मौके पर हैं। भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी

A passenger taxi rolled down a deep gorge on the Jammu-Srinagar national highway near Battery Chashma in Ramban area. Police, SDRF and civil QRT Ramban reached on spot, rescue operation is going on: J&K Police

— ANI (@ANI) March 29, 2024

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.