जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag ) जिले में शनिवार, 10 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना (Indian Army ) के 2 जवान शहीद हो गए। 3 अन्य जवान जख्मी हैं।अनंतनाग के अहलान गगरमंडू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की ओर से खोजी टीम पर फायरिंग की गई। इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की।
अनंतनाग (Anantnag )पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला था।पुलिस को आज सुबह अपने तंत्र से सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक दल दल कोकरनाग में गडोल आहलन के ऊपरी हिस्से में देखा गया है। इसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की ज्वाइंट टीम सर्च ऑपरेशन में लग गई। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। दोपहर दो बजे के करीब जब जवान तलाशी लेते हुए गगरमुंड इलाके में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया।
आतंकियों ने जवानों पर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें दो जवान बलिदान हो गए। तीन जवान घायल हो गए हैं।अन्य जवानों ने अपने घायल साथियों को वहां से हटाते हुए ,आतंकियों पर जवाबी प्रहार किया। इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरू हो गई जो देर शाम गए इस खबर के लिखे जाने तक जारी थी।संबधित अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनंतनाग (Anantnag ) के जिस इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है, वहां शाम को मौसम में बिगड़ गया था, इसलिएआतंकियों को मार गिराने में समय लग रहा है। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्तों को बंद किया जा रहा है।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गडोल में ही बीते वर्ष सितंबर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी शहीद हुए थे।
#Encounter has started at Ahlan Gagarmandu area of District #Anantnag. Police and Security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 10, 2024
OP GAGARMANDU, #Anantnag
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by #IndianArmy, @JmuKmrPolice & @crpf_srinagar today in general area Kokernag, Anantnag. Contact was established and firefight ensued. Two personnel have been injured and evacuated from… pic.twitter.com/24DEESGtGZ
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 10, 2024