Tuesday, October 08, 2024

Crime, Education, INDIA, News

Gujarat:आईआईएम अहमदाबाद के छात्र ने की हॉस्टल में आत्महत्या,पिता का आरोप, कहा- संस्थान का कोई व्यक्ति बेटे को परेशान कर रहा था

IIM Ahmedabad student dies by suicide at campus hoste

भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)  के एक छात्र अक्षित हेमंत भुक्या (Akshith Bhukya की आत्महत्या की खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक 24 साल के छात्र ने अपने हॉस्टल के रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वस्त्रपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वी.डी.मोरी ने बताया कि मृतक छात्र तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि वह(मृतक छात्र)  एमबीए पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष का छात्र था।

आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) में फांसी लगाकर जान देने वाले छात्र के पिता ने बेटे की मौत को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक निजी संस्थान ने आईआईएम अहमदाबाद का लोगो अपने वीडियो में इस्तेमाल किया था। इसे लेकर आईआईएम का कोई व्यक्ति उनके बेटे को परेशान कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना आईआईएमए के नए परिसर में बने छात्रावास में हुई। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र के मोबाइल फोन और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वस्त्रपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक वीडी मोरी ने बताया था कि कुछ छात्रों ने भुक्या को उसके कमरे में वेंटीलेटर की ग्रिल से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी थी।

आईआईएम-ए (IIM Ahmedabad) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एमबीए के दूसरे वर्ष में पढ़ने वाले अक्षित भूक्या की 26 सितंबर की दोपहर को उनके कमरे में असमय मौत की। इस खबर से संस्थान दुखी है। संस्थान दुख की इस घड़ी में मृतक छात्र अक्षित के परिजन के साथ है और उनके हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है।

अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर इलाके में स्थित आईआईएम अहमदाबाद(IIM Ahmedabad)  में दो वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स की पढ़ाई करने वाले एक छात्र का शव नए होस्टल में फंदे पर लटका मिला है।

वहीं वस्त्रपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आईआईएम अहमदाबाद के लोगो से जुड़ा मामला 20 सितंबर को सुलझा लिया गया था। विवेचक और पुलिस उप निरीक्षक आरएल पटेल ने बताया कि हमने घटना में शामिल छात्रों के बयान लिए हैं। पूछताछ में छात्रों ने लोगो को लेकर हुए विवाद की बात से इन्कार किया है। छात्र का शव उसके पिता को सौंप दिया गया है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *