Thursday, March 20, 2025

Education, News, Uttar Pradesh, Weather

Uttar Pradesh :आगरा में कड़ाके की ठंड,शीतलहर के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी 11 जनवरी बढ़ाई गई

Due to severe cold wave in Agra, all schools up to 12th class closed till 8th January.
 (  के   ( Agra  )  में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए  जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालय 11 जनवरी तक  स्कूल बंद रहेंगे।
 आगरा ( Agra  ) में  शीत लहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय 11 जनवरी के बाद  खुलेंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे।

आगरा ( Agra  ) के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल अब 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  इससे पूर्व सभी विद्यालयों में नौ जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था। जिसे मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुऐ अब तीन दिन और बढ़ा दिया गया है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए घने से घना कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सुबह व शाम ठंड सताएगी। कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। साथ ही, तीन दिन तक अधिकतम तापमान बढ़ा रहेगा। ऐसे में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास पहुंच सकता है। हालांकि, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
वहीं, शुक्रवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहेंगे। इसके बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com