उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे( Purvanchal Expressway) पर रविवार की तड़के एक सड़क हादसा हो गया। जहां पहले से खड़ी बस में पीछे से आ रहे ट्रैवलर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रैवलर सवार यात्री महाराष्ट्र (Maharashtra ) से अयोध्या( Ayodhya ) रामलला के दर्शन को जा रहे थे।
घायलों ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। हादसा लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ( Purvanchal Expressway)पर हुआ है। हादसा रविवार की सुबह करीब पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 21,5 पर हुआ।
छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही बस खराब होने के चलते पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे( Purvanchal Expressway) पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर के अंदर बैठे सभी श्रद्धालु फंस गए।
पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया सभी मृतक महाराष्ट्र के हैं। ट्रैवलर में सवार लोग महाराष्ट्र से वृंदावन आए थे। यहां घूमने के बाद पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे( Purvanchal Expressway) से सभी अयोध्या जा रहे थे।मृतकों में दो महिला और दो पुरुष हैं। इनके नाम दीपक, सुनील बाडमेर, अनुसुइया और जयश्री हैं। सुनील बाडमेर और अनुसुइया मां-बेटे हैं।वहीं घायल माधवराव, छत्रपति व जयश्री को इलाज के लखनऊ भेजा गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर बस से चिपक गई। गैस कटर मंगाकर ट्रैवलर को काटा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि हादसे की शुरुआती वजह ओवर स्पीड है। ट्रैवलर की स्पीड 120 के करीब थी।मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कुल चार लोगों की मौत हुई है।
UP: 4 dead, several injured in Bus-Tempo collision at Purvanchal Expressway
Read @ANI Story | https://t.co/Yb6SW4jkJi#BusTempo #Collision #PurvanchalExpressway #UP pic.twitter.com/bKZPM2A5yV
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2025