Sunday, March 16, 2025

INDIA, News, Telangana

Telangana:तेलंगाना पुलिस ने दो महिला पत्रकारों को किया गिरफ्तार,भड़के केटीआर ने राहुल गांधी से पूछा- क्या यही है मोहब्बत की दुकान

Two women journalists arrested for circulating video against Telangana CM; KTR asks Rahul Gandhi if this is 'mohabbat ki dukaan'

 (   ) में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट के आरोप में दो महिला पत्रकारों ( Two women journalists )को गिरफ्तार कर लिया है।आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक ऑनलाइन न्यूज चैनल की प्रबंध निदेशक और एक रिपोर्टर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

तेलंगाना में दो महिला पत्रकारों ( Two women journalists )की गिरफ्तारी के मामले ने सियासत में गर्माहट ला दी है। इसी बीच भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामा राव (केटीआर) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है।

तेलंगाना (  Telangana )पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं विशेष जांच दल) पी विश्वप्रसाद ने बताया कि अपमानजनक सामग्री वाला वीडियो कथित तौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यालय में रिकॉर्ड किया गया था। हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने पी रेवती और बी संध्या को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने में शामिल होने का आरोप है।हैदराबाद पुलिस की एक रिलीज के अनुसार, शहर में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के रूप में कार्यरत शिकायतकर्ता को 10 मार्च को इंटरनेट पर एक ‘अपमानजनक’ वीडियो मिला। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ऑनलाइन समाचार चैनल का प्रतिनिधि कथित तौर पर ‘भड़काऊ’ तरीके से एक अज्ञात व्यक्ति का साक्षात्कार लेते हुए दिखा। पुलिस ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की, जो स्पष्ट रूप से चैनल द्वारा रेवंत रेड्डी को बदनाम करने और झूठा प्रचार करने के जानबूझकर किए गए प्रयास को दर्शाता है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके अलावा, सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से वीडियो प्रसारित किया गया, जिससे यह वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच के दौरान पुलिस ने ऑनलाइन समाचार चैनल की प्रबंध निदेशक रेवती और समाचार चैनल की रिपोर्टर संध्या को गिरफ्तार कर लिया।

दो महिला पत्रकारों ( Two women journalists )की गिरफ़्तारी पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने  कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। राव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि क्या यही है आप की ‘मोहब्बत की दुकान’, राहुल गांधी जी? सुबह के समय दो महिला पत्रकारों को गिरफ्तार करना। उनका अपराध क्या है? अक्षम और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के बारे में जनता की राय को आवाज देना। पिछली बार जब मैंने देखा था तो भारत का संविधान जिसे आप नियमित रूप से साथ लेकर घूमते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी देता है, राहुल गांधी जी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *