बिहार (Bihar )के गया( Gaya ) से बड़ी खबर सामने आई है। महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) में गोलीबारी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिग की इस घटना में एक जवान की मौत गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महाबोधि मंदिर महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मस्थल को खाली कराते हुए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के तमाम इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।फिलहाल, महाबोधि मंदिर के चारों तरफ से घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि महाबोधि मंदिर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद वहां सुरक्षा में तैनात सभी जवान अलर्ट हो गए। महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) परिसर में जांच पड़ताल की गई तो एक जवान खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी में मृतक जवान की पहचान सत्येंद्र यादव के तौर पर की गई थी, जोकि गलत है। मृतक जवान का नाम अमरजीत यादव है।
हालांकि, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) में गोलीबारी का कारण स्पष्ट नहीं किया। पटना से एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
