Tuesday, October 08, 2024

Assembly Elections 2023, Chhattisgarh, News, PM Narendra Modi

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Vishnu Deo Sai sworn in as Chhattisgarh Chief Minister, PM Modi present3

विष्णुदेव साय ( Vishnu Deo Sai )  के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं। रायपुर में उन्होंने हिंदी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच में राज्यपाल के सामने रखा माइक और टेबल सेंटर में नहीं था। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद अपने हाथ से इसे साइड किया। इस दौरान सभी नेता उनकी मदद के लिए आए। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

शपथ ग्रहण में कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव मंच पर दिखे। भूपेश बघेल पहली पंक्ति में और सिंहदेव दूसरी पंक्ति में बैठे थे। रमन सिंह, भूपेश बघेल के बगल में ही बैठे थे लेकिन दोनों के बीच कुछ चर्चा नहीं हुई।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने हाथ मिलाते हुए भूपेश बघेल से हाल चाल जाना। करीब 40 मिनट शपथ ग्रहण का समारोह चला जिसके खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले भूपेश बघेल के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर कुछ चर्चा भी की।

सीएम पद की शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( Vishnu Deo Sai ) गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव ( Vishnu Deo Sai ) साय ने पुरैना स्थित अपने आवास पर पत्नी के साथ नवग्रह पूजन भी किया। साय ने अपनी मां जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। अपने बेटे की सफलता से भावुक मां ने उन्हें गले लगा लिया। विष्णु देव साय रायपुर के अवंति विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels