राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ramnath Kovind ने गुजरात Gujarat के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से रविवार सुबह मुलाकात की। अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रधानमंत्री की मां हीरा बा Hira Baa से रायसन गांव स्थित उनके घर पर मिलने पहुंचे।
इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।’
इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद और राज्यपाल देवव्रत ने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री की माताजी हीराबा का सम्मान किया। वहीं, प्रधानमंत्री की मां ने दोनों मेहमानों को उपहार स्वरूप गांधी चरखा, खादी शॉल और गीता की पुस्तक भेंट की।
बता दें कि इसी दौरान अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने गांधीनगर के रायसन गांव स्थित आवास पर प्रधानमंत्री की मां हीराबा से मिले। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री मोदी के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं।
यहां उन्होंने लगभग आधा घंटा बिताया। इसके बाद कोविंद अपनी पत्नी के साथ कोबा के पास स्थित महावीर जैन अराधना केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आचार्य श्री पद्मासागरसुरुजी का आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने स्वागत किया।
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे। उनका राजभवन में राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने उनका स्वागत किया। वह शनिवार रात को राजभवन में ही रुके।