Sunday, May 05, 2024

Education, INDIA, News

Uttar Pradesh :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 103 साल के इतिहास में पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून नियुक्त

Prof Naima Khatoon becomes first woman in over 100 years to be appointed Vice Chancellor of Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को स्थाई   मिल गया है। प्रो. नईमा खातून(Prof Naima Khatoon )को एएमयू का नया कुलपति नियुक्त किया  गया है। इनसे पहले इनके पति मुहम्मद गुलरेज विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति रहे हैं।

एएमयू कोर्ट ने तीन नाम राष्ट्रपति को भेजे थे, जिसमें प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. नईमा खातून, (Prof Naima Khatoon )प्रो. फैजान मुस्तफा थे। इनमें से प्रो. नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बना दिया गया है। प्रो. नईमा खातून एएमयू के 103 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को  कुलपति बनाया गया है।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) की स्थापना दिसंबर 1920 में हुई थी। विश्वविद्यालय की चांसलर महिला बेगम सुल्तान जहां बनीं थीं, जबकि पहले कुलपति महमूदाबाद के राजा मोहम्मद अली मोहम्मद खान बने थे। यूनिवर्सिटी के कुलपति पैनल में कभी भी किसी महिला का नाम शामिल नहीं हो सका था।

प्रोफेसर नईमा खातून(Prof Naima Khatoon ) महिला कॉलेज की प्राचार्या हैं। प्रोफेसर खातून उड़ीसा की रहने वाली हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों व अन्य लोगों का कहना है कि एएमयू में पहली बार किसी महिला का कुलपति बनाना यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतरीन कदम है।

प्रोफेसर नईमा खातून (Prof Naima Khatoon )एएमूय के मनोविज्ञान विभाग अगस्त 1988 में बतौर व्याख्याता नियुक्त हुईं। वह अप्रैल 1998 से एसोसिएट प्रोफेसर और जुलाई 2006 से प्रोफेसर रहीं। प्रोफेसर नईमा खातून जुलाई 2014 में महिला कॉलेज की प्रिंसिपल बनीं। इन्होंने मध्य अफ्रीका के रवांडा के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में एक साल पढ़ाया। प्रोफेसर नईमा खातून के पास राजनीतिक मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री है। वह वर्तमान में अक्टूबर, 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग, एएमयू, अलीगढ़ के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।

उन्होंने लुइस विले विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका, अल्बा लूलिया विश्वविद्यालय, रोमानिया, चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय बैंकॉक, हॉलिंग्स सेंटर, इस्तांबुल, तुर्की और हॉलिंग्स सेंटर फॉर इंटरनेशनल में भी दौरा किया है और व्याख्यान दिए हैं। उन्होंने छह पुस्तकों का लेखन,सह-लेखन व संपादन किया है। वह वीमेंस कॉलेज छात्र संघ के लिए दो बार चुनी गईं। उन्होंने अब्दुल्ला हॉल और सरोजिनी नायडू हॉल के साहित्यिक सचिव और वरिष्ठ हॉल मॉनिटर का पद भी संभाला है। सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए उन्हें पापा मियां पद्म भूषण सर्वश्रेष्ठ गर्ल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *